आइजोल। मिजोरम में कुछ समय के अंतराल में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं। राज्य में पिछले 18 जून के बाद गत 21 जून से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इसे लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है।
सिस्मोलॉजी विभाग के अनुसार मिजोरम के चम्फाई जिला से 75 किमी ईस्ट बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात 00 बजकर 45 मिनट 50 सेकेंड पर 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र चम्फाई जिला से 75 किमी दूर जमीन में 100 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 23.47 उत्तरी अक्षांश तथा 94.07 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
वहीं दूसरा झटका चम्फाई जिला से 21 किमी साउथ में गुरुवार की तड़के 01 बजकर 14 मिनट 44 सेकेंड पर 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चम्फाई जिला से 21 किमी दूर जमीन में 136 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 23.26 उत्तरी अक्षांश तथा 93.34 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
उल्लेखनीय है कि राज्य में गत 18 जून को 5.0, 21 जून को 5.1, 22 जून को 5.5, 23 जून को 3.7, 23 जून को 3.2, 24 जून को 4.1, 24 जून को 4.2, 25 जून 4.5 तीव्रत के भूकंप के झटके महसूस किए गए। 22 जून को आए भूकंप के दौरान कुछ नुकसान हुआ।