कोलकाता। कोलकाता में महामारी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैबन रोड शाखा के एक अधिकारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उक्त अधिकारी को पीयरलेस अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इसके बाद उनके पूरे परिवार को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। उनके परिजनों के नमूने की जांच की जा रही है। उम्मीद है शुक्रवार तक उनकी भी रिपोर्ट आ जाएगी। इस
के अलावा उनके संपर्क में आए अन्य लोगों तथा बैंक के कर्मियों की शिनाख्त की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इस बैंक के अधिकारी पहले भी कोरोना पॉज़िटिव हो चुके हैं। बैंक सूत्रों ने बताया कि ब्रैबर्न रोड रोड की बैंक शाखा को करीब दो दिनों के लिए बंद किया जाएगा ताकि जीवाणु मुक्ति अभियान चलाया जा सके।