प्रधानमंत्री मोदी ने की आत्मनिर्भर उप्र रोजगार अभियान की शुरुआत

उत्तर प्रदेश
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आत्मनिर्भर उप्र रोजगार योजना की शुरुआत की। योजना के शुभारम्भ के बाद प्रधानमंत्री ने राज्य के छह जिलों सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच, गोरखपुर, संत कबीरनगर और जालौन के श्रमिकों और कामगारों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।
पीएम मोदी ने इस दौरान गोंडा की विनीता पाल, बहराइच के तिलकराम, सिद्धार्थनगर के कुर्बान अली और जालौन के दीपू से वार्ता करते हुए सभी के कामकाज के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बारे में भी चर्चा की और कहा कि यह एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड क्षेत्र का भाग्य बदल देगा। 
पूर्व में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार योजना के बारे में विस्तार से बताया। 
Share from here