पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के लिए संजय झा को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। इसे लेकर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पत्र जारी कर दिया है। इससे पहले जून में उनको AICC प्रवक्ता के पद से भी हटाया गया था।
मंगलवार को संजय झा ने ट्वीट के जरिए सुझाव दिया था कि राजस्थान में सचिन पायलट को सीएम बना देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि तीन बार सीएम रह चुके अशोक गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए ऐसे राज्यों की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए जहां कांग्रेस कमजोर है। साथ ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के लिए नया अध्यक्ष नियुक्त करना चाहिए।
