देश मे 24 घंटे में 34,884 नए मामले, 17994 मरीज हुए स्वस्थ

देश
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या जहां बढ़ रही है वहीं ठीक होने वालों संख्या भी तेजी से बढ़ी है। देश में कोरोना के मरीजों की सख्या अब 10 लाख 38 हजार पार पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,884 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 10,38,716 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 671 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,273 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,58,692 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 17994 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना से 6,53,751 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
Share from here