अगले 21 को नहीं होगी टीएमसी की शहीद सभा: सौमित्र खान

कोलकाता
कोलकाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगले साल 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की शहीद सभा नहीं होगी, क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस का कोई अस्तित्व ही नहीं रहेगा। 2021 के चुनाव में टीएमसी  पूरी तरह से फिनिश होगी।
सौमित्र ने युवा मोर्चा की वर्चुअल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस का अगले साल 21 जुलाई को सभा करने का सपना पूरा नहीं होगा, क्योंकि बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से परेशान है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में भाजपा के 106 कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी।
चक्रवाती तूफान के बाद राहत सामग्रियों की लूट की गयी। राज्य में गणतांत्रिक आवाजों को दबा दी जा रही है। भाजपा विधायक की हत्या की जा रही है। कोरोना संभालने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है। जनता का सरकार से विश्वास उठ गया है। अगले चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। 
Share from here