कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है। श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है। अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू होने वाली थी। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले बढ़ने से लखनपुर से लेकर बालटाल तक कई क्षेत्र रेड जोन घोषित हैं।
हालांकि, भगवान शिव की पवित्र गदा और दशनामी अखाड़ा के मुख्य पुजारी दीपेंद्र गिरि, 03 अगस्त को श्रवण पूर्णिमा पर पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक यात्रा निकालेंगे और पूजा करेंगे।
