जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। उन्होंने शुक्रवार सवेरे खुद इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा की है।
ट्वीट में डॉ. मीणा ने लिखा कि मेरी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी। आज मेरी व निजी स्टॉफ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में भर्ती हूं। मेरा आग्रह है कि पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में जो भी आया है, वो अपनी सेहत का ख्याल रखे। आप सब की दुआओं से जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा।
अब चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन डॉ. मीणा के बयान के आधार पर उन लोगों तक पहुंचने की कवायद कर रहा है, जो पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में आए हैं। बताया जा रहा है कि डॉ. मीणा पिछले कुछ दिनों में कई नेताओं से मिले हैं।
