कोलकाता। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की जान कोरोना की वजह से चली गई है। उनका नाम उदय शंकर बनर्जी है। आईपीएस उदय शंकर कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात थे। उनकी उम्र 55 साल थी।
शुक्रवार सुबह एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली है। सात दिन पहले उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अस्पताल में भर्ती करने के बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई थी। पिछले चार दिनों से वह वेंटीलेशन पर थे जहां शुक्रवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।
उदय शंकर बनर्जी की मौत पर कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने दुख व्यक्त किया है। शर्मा ने बनर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ‘कोरोना शहीद’ कहा। शर्मा ने ट्वीट किया कि बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि अस्पताल में कोरोना का इलाज कराने के दौरान हमारे बेहतरीन अधिकारी एसीपी (मध्य) उदय शंकर बनर्जी की मौत हो गई। कोलकाता पुलिस की पूरी टीम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को साथ खड़ी है।
