वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए होने वाली खरीदी में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता करने का आरोप पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार पर लगाया है।
धनखड़ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘महामारी की रोकथाम के लिए होने वाली खरीद में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है और इस मामले की जांच में विश्वसनीयता की कमी है। निर्णय लेने वाले लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।’ उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।
गायब की गई धनराशि का पता लगाया जाना चाहिए और उसका लाभ बीमार लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘साफ जाहिर हो रहा है कि पूरी खरीद में पारदर्शिता की कमी है और निर्णय लेने वाले लोगों के भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया है।
