sunlight news

व्हाट्सएप संदेश से घर आएंगे नगरनिगम कर्मी, करेंगे कोरोना परीक्षण

कोलकाता
कोलकाता। कोलकाता नगरनिगम ने व्हाट्सऐप संदेश के माध्यम से कर्मियों को घर भेजकर कोरोना परीक्षण कराने का निर्णय लिया है। यह बात शनिवार को प्रशासक फिरहाद हकीम ने कही। इतना ही नहीं, कोलकाता नगर पालिका घर-घर जाकर सर्वेक्षण करवाएगी ताकि कॉमोरबीडीटी की पहचान की जा सके।
फिरहाद ने शनिवार को एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि निगमकर्मी घर-घर जाकर परीक्षण करेंगे। इसके लिए एक खास व्हाट्सएप नंबर लॉन्च किया गया है। यदि लक्षणों वाला व्यक्ति अपने कोरोना का परीक्षण करवाना चाहता है, तो उसे 9830037493 पर व्हाट्सएप मैसेज करना होगा। नाम, पता देना होगा। हालांकि, ध्यान रखें कि करीब 20 लोगों को एक ही समय में परीक्षण के लिए आवेदन करना होगा।
आवेदन प्राप्त होने पर, निगम की टीम उस व्यक्ति के घर तक पहुंच जाएगी। एंटीजन टेस्ट के जरिए उन लोगों के सैंपल की जांच के बाद 40-50 मिनट के भीतर नतीजों का पता चल जाएगा। फिर पीड़ित की शारीरिक स्थिति के आधार पर होम-क्वांरटाइन या अस्पताल उपचार की व्यवस्था की जाएगी। 
Share from here