कोलकाता। कोरोना के डर से अभिनेत्री सोहिनी सरकार होम क्वॉरेंटाइन हैं। उनके परिजनों ने बताया कि घर पर एकांतवास में हैं और उनका स्वास्थ्य अच्छा है।
सूत्रों के अनुसार सोहिनी फिल्म ‘एई अमी रेणु’ की शूटिंग में व्यस्त थीं। सोहिनी सरकार मुख्य किरदार रेणु की भूमिका में हैं। लेकिन शूटिंग के बीच ही, खबर मिली कि उनके मेकअप आर्टिस्ट शानू सिंह रॉय कोरोना की चपेट में हैं। उसके बाद, डॉक्टर की सलाह से अभिनेत्री होम क्वॉरेंटाइन में है। वह एक सप्ताह तक क्वॉरेंटाइन रहेंगी।
