कोलकाता। कोलकाता के तोपसिया थाना इलाके में एक घर के अंदर से अभिजीत रजक(30) नामक व्यक्ति का रक्तरंजित शव बरामद किया गया है। खबर मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लालबाजार की होमिसाइट शाखा द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
परिवार के सदस्यों ने अंतिम बार सोमवार दोपहर 12:30 बजे अभिजीत को देखा था। फिर मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे परिवार के सदस्यों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कर दी गई है। इसकी वजह पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है। व्यक्तिगत दुश्मनी या किसी अन्य कारण से वारदात हुई, यह पता लगाया जा रहा है ।
