कोलकाता। कोलकाता में कोविड समर्पित एनआरएस अस्पताल में एक कोरोना वायरस मरीज ने खुदकुशी की है। इसकी वजह से पूरे अस्पताल परिसर में भय का माहौल बना हुआ है।
बताया गया है कि 38 साल के राजकुमार बेरा नाम का एक रोगी एनआरएस अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती था। 26 अगस्त को ही हेमेट्रोलॉजी विभाग में भर्ती कर चिकित्सा शुरू की गई थी। 31 अगस्त से उसे सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई। यानी अस्पताल में भर्ती रहने के बावजूद हालत सुधारने के बजाय बिगड़ने लगी थी। जांच के बाद उसकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी जिसकी वजह से वह मानसिक तौर पर परेशान था।
तीन मंजिला वार्ड में उसे भर्ती रखा गया था जहां रविवार सुबह वह बाथरुम जाने के बाद वापस नहीं लौटा था। संदेह होने पर अस्पताल कर्मियों ने जब दरवाजा तोड़ा तो वहां फंदे से लटकता हुआ उसका शव बरामद किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अस्पताल में ऐसी घटना कैसे घट गई इसे लेकर जांच की जा रही है।
