sunlight news

बंगाल में भारी बारिश की आशंका, अलर्ट पर प्रशासन

बंगाल
कोलकाता। कोलकाता समेत राज्य भर में भारी बारिश के आसार हैं। इसकी वजह है समुद्र तल पर बना निम्नदबाव। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कलिमपोंग, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में रविवार तक भारी बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में लैंडस्लाइडिंग भी हो सकती है इसलिए लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है।
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना है। इसलिए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को अलर्ट कर रखा है। आपदा प्रबंधन की टीम को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर किसी भी तरह से हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है क्योंकि बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है। 
Share from here