राज्य में कोरोना महामारी लगातार कोरोना वॉरियर्स के लिए घातक साबित हो रही है। अब दो डॉक्टरों की कोरोना से मौत हो गई। दोनों के नाम डॉ अपूर्व साहा और प्रबाल गायन है। अपूर्व महानगर के कोविड-19 समर्पित अस्पताल एसएसकेएम में कार्यरत थे। वह अस्पताल के सीटीवीएस विभाग में आरएमओ रह चुके थे। गुरुवार की शाम उनकी मौत हो गई।
डॉ प्रबाल गायन दक्षिण 24 परगना के फलता ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी (एएमओ) के पद पर तैनात थे।
सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां लगातार उनकी हालत बिगड़ती चली गई। आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया। ये दोनों ही डॉक्टर कोरोना मेरीजों के इलाज में जुड़े हुए थे, इसलिए इनके संपर्क में आए लोगों की शिनाख्त की जा रही है और परिवार के सदस्यों की भी जांच कर उन्हें क्वॉरंटाइन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बंगाल में इसके पहले कई अन्य चिकित्सकों की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है।
