तेलंगाना। देश के सबसे युवा राज्य में विधानसभा के पहले चुनाव का महासंग्राम अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। कुछ ही घंटों में सभी संभावनाओं पर पूर्ण विराम लग जाएगा। मतगणना शुरू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्यभर में 73.2% मतदान हुआ था और प्रदेश के 2.8 करोड़ जनता ने अपने मत का प्रयोग किया।
प्रदेश में 44258 पोस्टल बैलेट और 44 सेन्टर में मतगणना का व्यापक प्रबंध किया गया है।
1821 उमीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद है।
पहला नतीजा दोपहर 12 बजे तक निकलने की उम्मीद है। राज्यभर में 40000 चुनाव कर्मचारी और 20000 हजार पुलिस और अर्धसैनिक बल मतगणना के केंद्र पर तैनात हैं। मतदान केंद्र में 2380 टेबल लगाये गए हैं| चुनाव आयोग का कहना है कि कुल 14 राउंड की गिनती होगी। तेलंगाना राज्य के 119 चुनाव क्षेत्रों के नतीजे आज दोपहर 2:00 बजे तक संपन्न होने की उम्मीद है।
