sunlight news

अपने घर मे मृत मिली फैशन डिजाइनर शर्बरी दत्ता

कोलकाता

फैशन डिजाइनर शर्बरी दत्ता का कोलकाता में उनके आवास पर  निधन हो गया। वह 63 वर्ष की थीं। अकेले रहने वाली शबरी दत्ता को ब्रॉड स्ट्रीट में उनके घर के वॉशरूम में गुरुवार शाम मृत पाया गया। परिवार के सदस्यों ने कहा कि सुबह से उनका फोन नहीं लग रहा था।  हालांकि, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share from here