मलयालम टीवी एक्टर सबरी नाथ का गुरुवार को निधन हो गया है। 43 साल के एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। उन्हें त्रिवेंद्रम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली है।
43 साल के एक्टर बैडमिंटन खेल रहे थे। तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उनके दोस्त ने तुरंत उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सबरी नाथ अपने पीछे वाइफ और दो बेटियों को छोड़ गए हैं।
सबरी नाथ ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम सीरियल मिन्नूकेट्टू से की थी। इसमें उनके रोल आदित्यन ने घर-घर में पहचान दिलाई थी।
