sunlight news

Google ने गूगल प्ले स्टोर से Paytm को हटाया, बताई ये वजह

बिजनेस

गूगल प्ले स्टोर से फेमस पेमेंट एप Paytm को हटा दिया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर अब पेटीएम डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। पेटीएम एप की सेवाएं वन97 कम्युनिकेश लिमिटेड कंपनी के तहत आती है। अब पेटीएम का मेन एप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं दिख रहा है। हालांकि इसके दूसरे एप्स जैसे पेटीएम बिजनेस, पेटीएम मनी, पेटीएम मॉल अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद दिख रहे हैं।

गूगल की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक गाइडलाइन के उल्लंघन के चलते ऐसा किया गया है। गूगल ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि हम ऐसे किसी एप को बढ़ावा नहीं देते या प्रमोट नहीं कर सकते जो ऑनलाइन गेंबलिंग या स्पोर्ट्स बेटिंग को बढ़ावा देता दो। इसके अलावा ऐसा कोई भी एप जो मनी प्राइज, कैश प्राइज या पेड टूर्नामेंट में पैसे जिताने का वादा करता हो हम उस एप को प्रमोट नहीं करते।

Share from here