कोलकाता। कोरोना वायरस की चपेट में अब राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी भी आ चुके हैं। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनका घर में ही इलाज किया जा रहा है।
पारिजनों के अनुसार शुभेंदु अधिकारी की मां गायत्री अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हुई थी उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम शुभेंदु अधिकारी से उनके घर पर मिलेगी।चिकित्सकों के परामर्श के मुताबिक ही अधिकारी का इलाज होगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संकट के समय भी परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने लोगों के बीच जाकर काम किया था।
