जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस फिलहाल बरकरार है । कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरूवार सुबह बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को विधायकों की राय के बारे में जानकारी दे दी गई है । शाम तक मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो जाएगा ।
इससे पूर्व प्रदेश प्रभारी पांडे पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन तरुण कुमार विवेक बंसल और देवेंद्र यादव ने राहुल गांधी को बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में सामने आई रायशुमारी और कार्यकर्ताओं की फीडबैक से अवगत कराया। पांडे ने बताया कि अब राहुल गांधी कांग्रेस के अन्य आला नेताओं से बातचीत करने के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट से भी चर्चा करेंगे और शाम तक मुख्यमंत्री के नाम को फाइनल कर देंगे ।
राहुल गांधी ने भी सुबह पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि हम विधायकों और कार्यकर्ताओं की राय पर चर्चा करके जल्द ही मुख्यमंत्री का फैसला कर लेंगे । इससे पहले मुख्यमंत्री के पद के दोनों दावेदार सचिन पायलट और अशोक गहलोत आज जयपुर से दिल्ली पहुचे और राहुल गाँधी से मुलाकात की।
