भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुपम हाजरा कोरोना संक्रमित हो गए है। अनुपम हाजरा को हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। बीते दिनों उन्होंने बयान दिया था कि अगर वो कोरोना वायरस की चपेट में आते हैं, तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गले लगाएंगे।
अब अनुपम हाजरा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। बीजेपी नेता के इस बयान पर काफी बवाल भी हुआ था, इतना ही नहीं सिलिगुड़ी में उनपर एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
