कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के सचिवालय घेराव अभियान के दौरान एक सिख सुरक्षाकर्मी बलविंदर सिंह की पगड़ी बंगाल पुलिस के जवानों द्वारा खींचे जाने को लेकर मचे विवाद में फिरहाद हकीम ने कहा कि प्रशासन नियम के मुताबिक अपना काम करेगा।
उन्होंने कहा कि टोपी पगड़ी की राजनीति भाजपा करती है। अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए हकीम ने कहा कि मैं भी वामफ्रंट के समय कई बार गिरफ्तार हुआ हूँ मार खाया हूं लेकिन कभी भी प्रश्न नही उठा कि मेरी टोपी थी या तिलक। इसे लेकर जो लोग भी राजनीति कर रहे हैं वह ठीक नहीं है।
