भारतीय जनता पार्टी के नेता शहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसबात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा, “मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज मैंने अपना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं निवेदन करता हूं किं वो सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार अपना कोविड टेस्ट करवाएं।”
उन्होंने एक और ट्वीट कर जानकारी दी कि वे ऐम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती हुए हैं लेकिन सब ठीक है चिंता की कोई बात नही है।
