sunlight news

पश्चिम बंगाल को नहीं मिलेगा नवम्बर माह का राशन

बंगाल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र के खाद्य वितरण पोर्टल पर 23 सितम्बर तक कोई जानकारी नहीं दी है। इसीलिए नवम्बर माह का राशन पश्चिम बंगाल राज्य को नहीं भेजा जाएगा। केंद्र सरकार ने पहले ही राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी को एक पत्र भेजकर इस निर्णय की जानकारी दे दी थी। 
कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवम्बर तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का वादा किया था। इस पर बाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि राज्य सरकार जून 2021 तक मुफ्त राशन प्रदान करेगी।
केंद्र ने पांच किलोग्राम चावल या गेहूं और एक किलोग्राम चना प्रति व्यक्ति देने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा भेजे गए खाद्यान्न की गुणवत्ता पर सवाल भी उठाया था।
Share from here