कोलकाता। कस्टम विभाग ने दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 21 लाख रुपये के सोने के साथ एक तस्कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को कस्टम विभाग ने बताया कि आरोपित के पास से 665 ग्राम सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं। आरोपित ने सोने को गुदा में छिपा रखा था। बंग्लादेश एयरलाइन्स की विमान से वह कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरा था। उस पर खुफिया अधिकारियों को संदेह हुआ। पूछताछ करते ही वह और घबरा गया। बाद में पता चला कि आरोपित ने गुदा में सोना छिपा रखा है। उसके पास से कुल 665 ग्राम सोना बरामद हुआ है। इसकी कीमत बाजार में 21,21,669 रुपये बताई गई है। इस सोने को आरोपित कोलकाता में तस्करी करने वाला था। उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
