sunlight news

फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी 21 जनवरी को करेंगे नई पार्टी की घोषणा

बंगाल

हुगली के फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने पश्चिम बंगाल में नई पार्टी बनाने की घोषणा की है। 21 जनवरी को इस पार्टी की घोषणा होने जा रही है। मुसलमानों, दलितों और आदिवासियों को मिलाकर बन रहे इस संगठन से पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक पखवाड़े पहले उनसे मिलने पहुंचे थे। उन्होंने सिद्दीकी से मिलकर साथ चुनाव लड़ने पर बातचीत की थी।

 

पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने कहा, “मैं 21 जनवरी को नए संगठन का शुभारंभ करने जा रहा हूं. यह संगठन बंगाल में मुसलमानों, दलितों, आदिवासियों के लिए एक मंच होगा। पिछले कुछ महीनों में कई आदिवासी और दलित प्रतिनिधि मेरे पास आए। मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के नेता भी बातचीत के लिए मेरे पास आए। फिलहाल, हम विधानसभा चुनाव में 60-80 सीटें लड़ने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।”

Share from here