पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने ‘इंडियन सेकुलर फ्रंट’ नाम से बनाई नई पार्टी

बंगाल

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले आज एक नया राजनीतिक संगठन ‘इंडियन सेकुलर फ्रंट’ बनाया। पीरजादा सिद्दीकी ने कहा कि नव गठित संगठन राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है।

 

पार्टी की घोषणा करते हुए सिद्दीकी ने दावा किया कि उनकी पार्टी भारत में पहला सच्चा धर्मनिरपेक्ष मोर्चा होगी और वंचित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से धर्मनिरपेक्ष होने का दावा करने वाले बहुत सारे पक्ष अस्तित्व में आ गए हैं, लेकिन हमने देखा है कि एक वर्ग के अलावा ज्यादातर लोग वंचित रह गए हैं। मुस्लिम, दलित पीछे रह गए हैं।

 

हमारा उद्देश्य वंचित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में लाना है। इस पार्टी का अध्यक्ष अब्बास ने अपने भाई नौशाद सिद्दीकी को बनाया है। हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों ने धर्मगुरु की पार्टी की घोषणा को बंगाली राजनीति में एक नया चलन बताया है।

Share from here