breaking news

अफगानिस्तान पर कब्जे के बीच 20 साल बाद काबुल पहुंचा मुल्ला बरादर

विदेश

अफगानिस्‍तान पर कब्‍जे के बाद तालिबान नेता मुल्‍ला अब्‍दुल गनी बरादर कतर से अपने संगठन के गढ़ रहे देश के कंधार शहर पहुंच गया है।

 

बताया जा रहा है कि मुल्‍ला बरादर कमांडो सुरक्षा घेरे में कतर के सी-17 महाबली विमान से कंधार पहुंचा है जिसे अमेरिका ने बनाया है। हवाई अड्डे पर बरादर का तालिबान आतंकियों ने जोरदार स्‍वागत किया।

 

इसके बाद मुल्‍ला बरादर का विशाल काफिला शहर से होते हुए रवाना हुआ। तालिबान आतंकियों ने मुल्‍ला बरादार के काफ‍िले के सुरक्षित गुजरने के लिए रास्‍ते को बंद कर दिया था।

Share from here