Abhishek Banerjee on RG Kar Case

Abhishek banerjee Doctors convention – डायमंड हार्बर में डॉक्टरों का सम्मेलन आयोजित करेंगे अभिषेक बनर्जी

कोलकाता

Abhishek banerjee Doctors convention – अभिषेक बनर्जी आज से अपने लोकसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित एक महीने तक चलने वाले सम्मेलन की शुरुआत करने जा रहे हैं।

Abhishek banerjee Doctors convention

इस मौके पर वह आज आमतला के ‘समनवय’ हॉल में डॉक्टर्स समिट में हिस्सा लेंगे। इसमें 1200 से अधिक डॉक्टरों के भाग लेने की संभावना है। इसमें जूनियर डॉक्टर भी होंगे।

आरजी कर घटना के बाद, अभिषेक के इस कार्यक्रम को डॉक्टरों के साथ रिश्ते सही कर सरकार और डॉक्टरों के बीच एक ब्रिज बनाने का प्रयास माना जा रहा है।

डायमंड हार्बर के सात विधानसभा क्षेत्रों में पूरे महीने स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा में 10 दिनों तक स्वास्थ्य शिविर लगाने की योजना है। इसीलिए यह विशेष सम्मेलन।

Share from here