Abhishek Banerjee ED

अभिषेक बनर्जी आज करेंगे कूचबिहार के माथाभांगा में जनसभा

बंगाल

अभिषेक बनर्जी आज कूचबिहार के माथाभांगा में जनसभा करेंगे। अभिषेक बनर्जी की सभा आज दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के कुछ नेता लंबे समय से उत्तर बंगाल के विभाजन की मांग कर रहे है ऐसे में अभिषेक उनपर हमलावर होने का मौका नहीं छोड़ेंगे। अभिषेक सिलीगुड़ी से माथाभांगा तक हेलीकॉप्टर से जाएंगे। मंच तैयार है। अंतिम समय में तैयारियां जोरों पर हैं। सभा स्थलों को सुरक्षा चादर में लपेट दिया गया है। तृणमूल नेताओं ने कहा कि बीजेपी हर बार उत्तर बंगाल के लोगों को गुमराह करती है। इस बार उस प्रयास को रोका जाएगा।

Share from here