breaking news

ED ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को भी भेजा नोटिस, हाईकोर्ट में दी चुनौती

कोलकाता

कोयला घोटाले मामले में ED ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को भी नोटिस भेजा है। इस बार मेनका गंभीर ने नोटिस को चुनौती देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। मामले की सुनवाई मंगलवार दोपहर 2.30 बजे जस्टिस मौसमी भट्टाचार्य की सिंगल बेंच में होगी। ईडी सूत्रों के मुताबिक कोयला तस्करी मामले में मेनका गंभीर को दूसरी बार नोटिस भेजा गया है। ईडी के अधिकारी कोयला तस्करी के मनी लॉड्रिंग मामले की जांच कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ईडी के अधिकारियों ने अभिषेक बनर्जी को भी नोटिस भेजा है। उन्हें दो सितंबर को कलकत्ता के ईडी कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है।

Share from here