Accident – बाबाधाम जा रही श्रद्धालुओं की गाड़ी धुपगुड़ी में हादसे का शिकार

बंगाल

Accident – गुरुवार सुबह बाबाधाम जा रही श्रद्धालुओं की एक गाड़ी धुपगुड़ी में भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई।

Accident

यह हादसा सुबह करीब 6:30 बजे धूपगुड़ी के ठाकुरपाड़ा हिम्माघर के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, गयरकाटा की ओर से आ रही श्रद्धालुओं की एक छोटी गाड़ी धूपगुड़ी होते हुए बाबाधाम जा रही थी।

रास्ते में खड़े एक पत्थर लदे ट्रक के पीछे तेज रफ्तार में आकर वह गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छोटी गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में गाड़ी के चालक सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ज़ोरदार टक्कर की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर धूपगुड़ी महकमा अस्पताल पहुंचाया।

हालांकि, घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही धूपगुड़ी ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।

Share from here