Accident – बांकुड़ा के इंदापुर के बागडीहा इलाके में पर्यटकों से भरी एक बस बोलेरो पिकअप वैन से टक्कर से बचने के प्रयास में पलट गई।
Accident
जिसमे 15 पर्यटक घायल हो गये। घटना आज सुबह घटी। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी पर्यटक घायल हो गए। कई गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कोलकाता से 65 पर्यटकों को लेकर एक बस मुकुटमणिपुर जा रही थी। बांकुड़ा-खतरा राज्य राजमार्ग पर एक पिकअप वैन से टक्कर की स्थिति हो गई।
बस साइड से कटाने की कोशिश करते समय पलट गई। सभी घायल कोलकाता के रूबी इलाके के रहने वाले हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर इंदापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।