breaking news

Accident – निवेदिता सेतु के पास दुर्घटना, 4 की मौत

बंगाल

Accident – राज्य में फिर सड़क दुर्घटना की घटना घटी है। दुर्घटना निवेदिता सेतु के टोल प्लाजा के पास हुई है जिसमे 4 लोगों की मौत हो गई है।

Accident

बताया गया कि निवेदिता सेतु टोल वे के सामने आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे टायर फटने से चार पहिया वाहन ने नियंत्रण खो दिया।

वाहन की छत पर काम करने वाले बैठे थे। जब कार पलटी तो सभी पुल की रेलिंग से नीचे लगभग चालीस फीट नीचे सड़क पर गिर गए।

सभी को उत्तरपाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया। शेष दो को अलग-अलग अस्पतालों में भेज दिया गया है।

Share from here