Accident – खड़गपुर-बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर एक गाड़ी और लॉरी की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।
Accident
यह भयानक हादसा शनिवार सुबह बेल्दा थाना क्षेत्र के रानी सराय इलाके में हुआ। जानकारी के अनुसार चार लोग बेल्दा से एक निजी कार में सवार होकर दांतन की ओर जा रहे थे।
अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग की एक लेन से दूसरी लेन पर चली गई और दांतन की ओर से आ रही एक लॉरी से आमने-सामने टकरा गई।
खबर मिलते ही बेल्दा पुलिस स्टेशन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मौके पर पहुँच गए। इलेक्ट्रिक कटर और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार से चारों लोगों के शव निकाले गए।
