आचार्य विष्णुकांत शास्त्री व्याख्यानमाला का आयोजन

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। कुमारसभा पुस्तकालय द्वारा आचार्य विष्णुकांत शास्त्री व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।

आचार्य विष्णुकांत शास्त्री व्याख्यानमाला का आयोजन

राष्ट्र निर्माण के आधार स्तम्भ है मठ और मन्दिर के विषय पर आयोजित कार्यक्रम जोड़ासांकू ठाकुरबाड़ी स्थित रथीन्द्र मंच में हुआ।

इस अवसर पर आगन्तुक अतिथियों ने आचार्य विष्णुकांत शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत में इंदु चांडक ने राम वंदना की तथा महावीर बजाज ने स्वागत भाषण दिया।

वहीं धन्यवाद ज्ञापन बंशीधर शर्मा ने दिया। कार्यक्रम में राजस्थान के शहरी विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। अरुण प्रकाश मल्लावत ने उनका स्वागत किया।

प्रधान वक्ता के रूप में दीनदयाल शोध संस्थान दिल्ली के प्रधान सचिव अतुल जैन उपस्थित थे। अतुल जैन ने कहा कि मठ और मन्दिर जीने का ढंग सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि मन्दिर भरा पूरा संसार है और साधु संत चलते फिरते मन्दिर।

बीकानेर के शिव बाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर के स्वामी संवित विमर्शानंद गिरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान अतिथि के रूप में प्रख्यात कथावाचक श्रीकांत शर्मा बाल व्यास मौजूद थे।

उनका स्वागत नंद कुमार लड्ढा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ तारा दुग्गड़ ने किया।

Share from here