वेब सीरीज़ मिर्जापुर में ललित का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर ब्रह्मा मिश्रा का निधन हो गया है। ब्रह्मा को उनके मुंबई के फ्लैट में मृत पाया गया। इसके बाद पुलिस ने उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया।
ब्रह्मा मिश्रा के मौत के केस में जांच अभी जारी है। उनके यूं अचानक जाने से उनके को-स्टार्स सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने भी इसपर पोस्ट कर दुख जताया है।