Adivasi rally

Adivasi Rally – आदिवासियों के जुलूस के कारण कई महत्वपूर्ण रास्ते जाम

कोलकाता

Adivasi Rally – आदिवासियों के जुलूस के कारण शहर के कई महत्वपूर्ण रास्ते जाम हो गए हैं।

आदिवासियों के दमन और कुर्मियों और महतों को एससी का दर्जा देने के विरोध में सभी आदिवासी संगठनों के संयुक्त मंच ने रानी रासमणि एवेन्यू में बैठक बुलाई है।

Adivasi Rally

इसकी वजह से ऑफिस टाइम के दौरान भयंकर ट्रैफिक जाम लग जाता है। इस जुलूस के कारण हावड़ा स्टेशन से लेकर स्ट्रैंड रोड, ब्रेबोर्न रोड, महात्मा गांधी रोड़ तक ट्रैफिक जाम हो गया। हावड़ा से आने वाली सभी सड़कें जाम है।

Share from here