अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बन गई है। लेकिन उसके खिलाफ विरोध भी बढ़ता जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए अब तालिबान सरकार के गृह मंत्रालय ने विरोध प्रदर्शनों को लेकर नए नियम बना दिए हैं, जिसके तहत कोई भी विरोध प्रदर्शन की जानकारी 24 घंटे पहले देनी होगी।
नए नियमों के मुताबिक, कोई भी विरोध प्रदर्शन के लिए न्याय मंत्रालय से अनुमति लेगी होगी। इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन का मकसद, नारे, जगह, समय और प्रदर्शन से जुड़ी हर बात सुरक्षा एजेंसियों को बतानी होगी।
इसके अलावा 24 घंटे पहले सुरक्षा एजेंसियों को विरोध प्रदर्शन की जानकारी भी देनी होगी। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उल्लंघन करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।