हरिदेवपुर थाना क्षेत्र के चौक रामनगर में एक व्यापारी का कारखाने में क्षत-विक्षत शव मिला है। मृतक का नाम तपन दे है।
परिवार ने दावा किया कि कल रात 11 बजे के बाद भी घर नहीं लौटा। कारखाना के पास में ही व्यक्ति का ससुराल है। जब ससुराल के घर के लोगों ने जाकर देखा कि व्यापारी खून से लथपथ हालत में पड़ा है। लालबाजार की होमिसाइड शाखा रात में मौके पर पहुँच गई।
