breaking news

बउबाजार के मकानों में एक बार फिर दिखीं दरारे, घर छोड़ बाहर आए लोग

कोलकाता

बउबाजार के घरों में एक बार फिर दरारे देखने को मिली है जिससे लोगो मे डर का माहौल है। मेट्रो रेल कार्य के चलते बउबाजार के मदन दत्त लेन में 10 घरों में दरारें आ गई है। कई परिवार सुबह से ही घर छोड़कर बाहर बैठे हैं।

पुलिस ने इलाके को खाली करा लिया है। इस बीच, स्थानीय निवासियों के घरों में बार-बार दरारें आने के बाद मेट्रो रेल अधिकारियों से लोग नाराज हैं। मौके पर मेट्रो रेल द्वारा तीन प्रतिनिधियों को भेजा गया है। उन्हें स्थानीयों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर दी है।

Share from here