cm Mamata Banerjee

अग्निपथ योजना बीजेपी का बड़ा स्कैम – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

बंगाल

भारतीय सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अग्निपथ योजना को बीजेपी का बड़ा स्कैम करार दिया है।

 

सीएम ममता बनर्जी ने आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा की जीत के बाद आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह बड़ा स्कैम है। एक कर्नल ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि अग्निपथ योजना के अग्निवीर को राज्य सरकार नौकरी दे। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की डस्टबिन है। राज्य सरकार इसकी जिम्मेदारी क्यों लेगी? 

 

ममता बनर्जी ने मंगलवार को भी अग्निवीरों की सर्विस की रिटायरमेंट उम्र चार साल से बढाकर 65 साल करने की मांग की। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लोकसभा चुनाव के पहले का लॉलीपॉप करार देते हुए कहा कि चुनाव के पहले उजाला लाया गया था और अब अग्निवीर का लॉलीपॉप दिखाया जा रहा है।

Share from here