aiims doctors on bengaluru delhi vistara flight revive 2 yr old baby who stopped breathing mid air

फ्लाइट में 2 वर्षीय बच्ची की रुकी सांस, उड़ते प्लेन में Delhi AIIMS के 5 डॉक्टर ने किया इलाज

देश

बेंगलुरु से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट में 2 साल की बच्ची की तबीयत बिगड़ी और उसी फ्लाइट में सफर कर रहे डॉक्टर्स ने फ्लाइट में ही बच्ची का इलाज (aiims doctors on bengaluru delhi vistara flight revive 2 yr old baby who stopped breathing mid air) कर दिया। रविवार शाम को बेंगलुरु से विस्तारा की यूके-814 फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ी। उड़ती फ्लाइट में इमरजेंसी कॉल की घोषणा की गई। फ्लाइट में एम्स के डॉक्टर्स मौजूद थे जो मदद के लिए आगे आए।

aiims doctors on bengaluru delhi vistara flight revive 2 yr old baby who stopped breathing mid air

2 साल की बच्ची जो कि सियानोटिक बीमारी से पीड़ित थी। सियानोटिक की बात करें तो ये एक जन्मजात बीमारी है. जिसमें हार्ट की आर्टरीज और शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है. इससे स्किन नीली पड़ जाती है, अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगती है. समय पर ट्रीटमेंट न मिलने से मौत तक हो सकती है. इस परेशानी को कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज भी कहा जाता है।

वह बेहोश थी। उसकी पल्स गायब थी और हाथ-पैर भी ठंडे पड़ गए थ। डॉक्टर्स ने बच्ची का सीपीआर शुरू किया और उनके पास जो भी संसाधन मौजूद थे, उसके साथ काम किया गया। इस दौरान फ्लाइट में ही IV कैनुला दिया गया और डॉक्टर्स ने इमरजेंसी प्रोसेस को स्टार्ट किया। मुश्किल तब बढ़ी जब इस इलाज के दौरान ही बच्ची को कार्डिएक अरेस्ट हुआ और बाद में AED का इस्तेमाल हुआ।

इस दौरान करीब 45 मिनट तक डॉक्टरों ने बच्ची का ट्रीटमेंट किया और बच्ची की जान बचा ली गई। इलाज होने के बाद फ्लाइट को नागपुर भेजा गया और यहां चाइल्ड स्पेशलिस्ट को सौंपा गया। बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है।

एम्स के एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. नवदीप कौर, एसआर कार्डियक रेडियोलॉजी डॉ. दमनदीप सिंह, पूर्व एसआर एम्स रेडियोलॉजी डॉ. ऋषभ जैन, पूर्व एसआर एम्स एसआर ओबीजी डॉ. ओइशिका और एसआर कार्डियक रेडियोलॉजी डॉ. अविचला टैक्सक फ्लाइट में थे और इलाज किया।

Share from here