आज वायुसेना दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया गया है। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि अगले साल से महिला अग्निवीरों को Indian Air Force में शामिल किया जाएगा। भारतीय वायुसेना प्रमुख ने एक और ऐलान किया कि सरकार ने IAF अधिकारियों के लिए ‘वेपन सिस्टम ब्रांच’ को बनाने की मंजूरी दी है। भारत की आजादी के बाद ये पहला मौका है, जब एक नई ऑपरेशनल ब्रांच को बनाया जाएगा।
