कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व सांसद अजय माकन ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देते हुए माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा है। अजय माकन दिल्ली में पूर्व सीएम शीला दीक्षित के काफी करीबी माने जाने वाले माकन के पास शीला के 15 साल के कार्यकाल में कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि माकन ये इस्तीफा आने वाले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच होने वाले गठबंधन की खबरों के चलते दिया है।
सूत्रों के मुताबिक माकन नहीं चाहते थे कि कांग्रेस पार्टी आप के साथ किसी भी तरह का गठबंधन करे। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समान विचारधारा वाले दलों को साथ आने के लिए कहा था और उसके बाद से ऐसी खबर आ रही थी कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है।
