युवा समाजसेवी बसन्त शर्मा का अल्पायु में निधन हो गया। 1983 में राजस्थान के बीदासर में जन्मे बसंत शर्मा का गुरुवार 21 अप्रैल को अचानक ह्र्दयगति रुक जाने के कारण निधन होने से समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
वे लम्बे समय से श्री अक्षय भक्त मण्डल, श्री अक्षय भक्त मडंल सेवा समिति, एक प्रयास, विप्र फाउंडेशन हावड़ा चैप्टर के अहम पदों पर रहते हुए समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे थे। वसंत अपने पीछे अपनी माताजी, धर्मपत्नी, दो छोटे भाई, दो पुत्रों को छोड़कर गये हैं।
श्री अक्षय भक्त मण्डल के अध्यक्ष और विप्र फाउंडेशन, हावड़ा के सचिव रमेश शर्मा दाधीच ने बताया कि अनेकों कीर्तिमान स्थापित करने वाले तथा छोटी उम्र में अपने पिता को खोने के बावजूद बसन्त शर्मा सदैव चहरे पर मुस्कान लिए पारिवारिक, सामाजिक अथवा व्यवसायिक सभी क्षेत्र में बड़े से बड़े एवं कठिन से कठिन कार्य को मुस्कराते हुए सरलता एवं सहजता के साथ पूर्ण करते थे।
वसंत की सामाजिक कार्यों में रुचि होने के कारण अनेकों सामाजिक संस्थाओं से जुड़ाव रहा। बसंत को श्रद्धांजलि देते हुए रमेश ने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं इस गहन दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों को सम्बल प्रदान करें।
