काबुल में अमेरिका के ड्रोन हमले में अलकायदा चीफ अल-जवाहिरी मारा गया। दरअसल कल यानी 1 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दावा किया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार की सुबह 6 बजकर 18 मिनट पर एक हवाई हमले के दौरान अल-कायदा चीफ अल-जवाहिरी को मार गिराया गया। टेलीविजन पर संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि इंसाफ हुआ है और आतंकी अब जिंदा नहीं बचा है। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने इस अमेरिका के इस ऑपरेशन की कड़ी निंदा की है।
