Aliah University Student Death – आलिया यूनिवर्सिटी से छात्र का झूलता हुआ शव बरामद हुआ है। मृतक का नाम अब्दुल रहमान है।
Aliah University Student Death
24 वर्षीय छात्र का घर मालदा के वैष्णवनगर में है। कल रात करीब 7:00 बजे उसका शव आलिया यूनिवर्सिटी हॉस्टल की 18वीं मंजिल से बरामद किया गया।
अब्दुल आलिया यूनिवर्सिटी में तीसरे वर्ष का छात्र था। वह आलिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई करता था।
सूचना पाकर टेक्नोसिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या नहीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने कहा कि मौत का सही कारण प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा। जरूरत पड़ने पर पुलिस अब्दुल के सहपाठियों से भी पूछताछ कर सकती है।
पुलिस ने बताया कि मृत छात्र के परिवार को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी।
